Loading...

Welcome to SHIKSHA BHARTI VIDYALAYA, ROHTAK

The SHIKSHA BHARTI VIDYALAYA, ROHTAK Shiksha Bharti Institutions aims to be a centre of excellence, dedicated to produce leaders of the future. We aspire to be a role model in the field of education through various multi dimensional activities.

To fulfill the vision, Shiksha Bharti Institution provides an environment in which every student discovers and realizes his/her full potential. Our aim is to inculcate Indian Values in our students and thus ensure their allround development.

शिक्षा भारतीय विद्यालय रोहतक के मध्य रामनगर, जगदीश कॉलोनी में स्थित एक ऐसा विद्यालय है जो छात्राओं के लिए पूर्णतया सुरक्षित है तथा सेहर के किसी भी भाग से आवागमन करना सुगम है | यह विद्यालय हिन्दू शिक्षा समिति से सम्बद्ध एवं सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त है | कक्षा प्री-नर्सरी से आठवीं तक सह शिक्षा तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्राओं के लिए अलग शिक्षा का प्रबंध है | शिक्षा अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यमों में दी जाती है | समाज की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने की दृष्टि से छात्राओं के लिए 'बालिका शिक्षा' का समुचित प्रबंध है | प्राथमिक कक्षाओं के बच्चो को नई व उच्च तकनीक का प्रयोग करते हुए खेल -खेल में शिक्षा दी जाती है |